उदास रेजिडेंट या पंकज उदास????? फैसला आपके हाथ......
जैसा कि आप सभी क्रोस्सिंग्स रिपब्लिक फ्लैट ओनर्स को पता है कि पहले बिल्डर बोलता था और हम सुनते रहते थे, पर अब वक़्त बदल चुका है दोस्तों, अब हम बोलेंगे और बिल्डर सुनेगा। बिल्डरों ने फ्लैट बुक कराते वक़्त पता नहीं क्या-क्या दिखा कर हमें फ्लैट बेचा था, पर आज हमारा यह टाउनशिप एक टापू सा बन गया है जहाँ न तो मोबाइल में ठीक तरह से सिग्नल आ पाता है, न ही यहाँ तक पहुँचने का कोई सीधा रास्ता है. बिल्डरों ने हमें बताया था की चरों दिशाओं से रास्ता दिया जायेगा, पर आज हमें क्या मिला है, यह आप सबके सामने है, पर बिल्डर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि वो आज भी फ्लैट बना रहा है, झूठे वादे कर रहा है और कभी अनूप जलोटा तो कभी पंकज उदास का भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और इसे लोगों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। यह अलग बात है कि हम अपना पैसा, पेट्रोल, मोबाइल-बिल, दिमाग जलाते रहते हैं। पर यह मुद्दा अब हम सब के लिए लंबे समय से है और हम इसका दर्द झेलने को मजबूर हैं। चाहे यह नोएडा से सड़क संपर्क हो या एनएच 24 से सड़क संपर्क हो या मोबाइल कनेक्टिविटी हो, हमारे लिए स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
अतः इन दोनों मुद्दों का समाधान पाने के लिए आप सभी निवासियों से अनुरोध है कि इस ज्वलंत मुद्दों पर आप सब क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के खिलाफ विरोध मार्च में 27 अप्रैल 2013 (शनिवार) को सुबह ठीक 9 बजे GH-7 के गेट-2 से पैदल मार्च कर साहबेरी पुलिया होते हुए क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के ग्लास गेट पर एकत्रित होने का कष्ट करें। अगर क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन हमारी बात नहीं मानती है तो हम उदास रेजिडेंट, पंकज उदास के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।
निवेदक
क्रोस्सिंग्स रिपब्लिक फ्लैट ओनर्स एंड मेंबर्स एसोसिएशन (क्रोमा) (रजि०)
__._,_.___
No comments:
Post a Comment