उदास रेजिडेंट या पंकज उदास????? फैसला आपके हाथ.....
दोस्तों, ऐसा देखा जाता है कि हम हर बार सिस्टम को दोष देते हैं, पर जब मौका मिलता है तो मिस कर देते हैं। इस बार यह मौका आया है जब हम Crossings Infrastructure Pvt. Ltd. (CIPL) से सवाल करेंगे और जवाब इनके निदेशकों को देना ही होगा. हमारी गाढ़ी कमाई से लिए गए घर तक पहुँचने के लिए आज न तो पर्याप्त सड़क का निर्माण किया गया है और ना ही अपनों से बात करने के लिए मोबाइल टावर्स लगाये गए हैं।
अतः इन दोनों मुद्दों का समाधान पाने के लिए आप सभी निवासियों से अनुरोध है कि इस ज्वलंत मुद्दों पर आप सब क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के खिलाफ विरोध मार्च में 27 अप्रैल 2013 को सुबह 9 बजे GH-7 के Gate-2 से पैदल मार्च कर साहबेरी पुलिया होते हुए क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के ग्लास गेट पर एकत्रित होने का कष्ट करें। अगर क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन हमारी बात नहीं मानती है तो हम उदास रेजिडेंट, पंकज उदास के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।
आपसे अनुरोध है कि आप attachment को download कर इसे अपने जानने वाले को प्रेषित करें ताकि हम बहुतायत संख्याँ में एकत्रित हो कर अपनी बात क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के सामने रख पायें।
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।
निवेदक
क्रोस्सिंग्स रिपब्लिक फ्लैट ओनर्स एंड मेंबर्स एसोसिएशन (क्रोमा)
Attachment(s) from CROMA Updates
2 of 2 File(s)
__._,_.___
No comments:
Post a Comment