उदास रेजिडेंट या पंकज उदास????? फैसला आपके हाथ.....
इस बार फैसला आर या पार का है दोस्तों, इन बिल्डरों के पास भजन - कीर्तन कराने का पैसा है, अंडरपास का निर्माण करने का पैसा है, पर हम रेजिडेंट के खून-पसीने की कमाई से लिए गए घर के लिए न तो पर्याप्त सड़क का निर्माण किया गया है और ना ही मोबाइल टावर्स लगाये गए हैं।
अतः इन दोनों मुद्दों का समाधान पाने के लिए आप सभी निवासियों से अनुरोध है कि इस ज्वलंत मुद्दों पर आप सब क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के खिलाफ विरोध मार्च में २७ अप्रैल २०१३ को सुबह ९ बजे जी० एच० - ७ के गेट० - २ से पैदल मार्च कर साहबेरी पुलिया होते हुए क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के ग्लास गेट पर एकत्रित होने का कष्ट करें। अगर क्रोस्सिंग्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन हमारी बात नहीं मानती है तो हम उदास रेजिडेंट, पंकज उदास के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।
आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।
निवेदक
क्रोस्सिंग्स रिपब्लिक फ्लैट ओनर्स एंड मेंबर्स एसोसिएशन (क्रोमा) (रजि०)
__._,_.___
No comments:
Post a Comment