Dear All,
आज हमारा सपनो का घर दाँव पर लगा है. लेकिन हमें कोई चिंता नही है. हम चैन की नींद सो रहे हैं. यह सोच कर कि अन्य सभी लोग कोशिश कर ही रहे
हैं फिर हमें इतनी गर्मी में जाने की क्या ज़रूरत है. आख़िर क्यों? कब हमारी नींद खुलेगी ? हम अपने घर के लिए कब कोशिश करेंगे ? क्या हम इतने
आलसी हो गये हैं कि यह नौबत आ गयी है जो हम यह सोचने लगे हैं कि हम सोच रहे हैं की कोई हमारे मुह में खाना डाल दे तो हम खा लेंगे नही तो इसी
तरह सोते रहेंगे ? आख़िर कब तक ऐसा चलेगा? कब तक दूसरे लोग आपका काम करते रहेंगे ? माँ भी बच्चे के रोने पर ही दूध पिलाती हैं. आज हमें
जागना ही होगा. अपने हक के लिए लड़ना ही पड़ेगा. बल्कि यह कहना सही होगा कि ह्में अपना हक छीनना होगा. उन सभी लोगों से जो हमारा हक दबाए हुए
हैं. अपने इस घर के लिए हमने अपने खून पसीने की कमाई लगा दी है. हम उसे बेकार नही होने देंगे.
CROMA आपके साथ है. लेकिन उसके लिए आपको नींद से जागना ही होगा........
If you really believe and support CROMA activities please Join For Protest To stop Construction Activity at Dumpyard Site on: 15th April i.e. Sunday at Main Glass Gate , Crossings Republik at 9.AM.
Warm Regards
Akhil P.Chhabra
Warm Regards
Akhil P.Chhabra
TEAM-CROMA
Crossings Republik Owners and Members Association
__._,_.___
.
__,_._,___
No comments:
Post a Comment