From: mohit kalra <kalra.mohit@gmail.com>
Date: 2012/5/15
Subject: [mahagunmascot] News on Dumping Ground
To: crossingsrepublikownersandmembersassociation-croma <CrossingsRepublikOwnersAndMembersAssociation-CROMA@yahoogroups.co.in>, Mahagun Mascot <mahagunmascot@yahoogroups.com>, royalcliff@yahoogroups.com, "RWA Crossings Republic Infra Society (CRIS)" <gh7rwa.crossings@gmail.com>, crossings <crossings-republik@yahoogroups.com>, NEST RWA <nest.rwa@gmail.com>
Seems DG issue is not on hold and progressing fast, with one part in Dundahera and another in Galand village.
डूंडाहेड़ा में ग्रामीणों ने रुकवाया डंप का काम
डूंडाहेड़ा गांव के पास निर्माणाधीन डंपिंग ग्राउंड का काम सोमवार को किसानों ने रुकवा दिया। यहां पिछले कुछ दिनों से जल निगम बाउंड्री बनवा रहा था। नगर आयुक्त जितेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों और कुछ अन्य लोगों ने विरोध के चलते काम रुकवाया है। अब यहां सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में विचार किया जा रहा है। जल्द ही काम फिर शुरू होगा। उधर, मंगलवार (आज) को नगर विकास मंत्री आजम खान ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर मीटिंग बुलाई है। इसमें जीडीए, नगर निगम और जल निगम के अफसरों को तलब किया गया है।
नगर निगम डूंडाहेड़ा गांव के पास करीब 19 एकड़ जमीन पर डंप बना रहा है। काम के लिए जल निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है। नगर आयुक्त के आदेश के बाद 8-10 दिन पहले यहां बाउंड्री बनाने का काम शुरू हुआ था।
लखनऊ में मीटिंग आज : नगर विकास मंत्री आजम खान ने गाजियाबाद में डंपिंग ग्राउंड का स्टेटस जानने के लिए आज लखनऊ में मीटिंग बुलाई है। इसमें शामिल होने जीडीए, नगर निगम और जल निगम के अफसर जाएंगे। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आर. एस. दिवाकर के मुताबिक, इसमें डंप के लिए जमीन आदि के बारे में फैसला होगा। सिटी में 2 डंप बनाने का प्रस्ताव है। डूंडाहेड़ा में करीब 19 एकड़ जमीन पर डंप डिवेलप होना है। वहीं गालंद के पास डंप बनाने लिए बिल्डरों ने 10 एकड़ जमीन खरीदकर जीडीए को हैंडओवर की है।
No comments:
Post a Comment